इस पोस्ट में आपको भगवान श्री राम की भक्तिभाव पूर्वक शायरी स्टेट्स दी गई है आपको इस पोस्ट में भगवान श्री राम की शायरी इमेजेस दी गई है यह इमेजेस शायरी को आप अपने व्हाट्सप्प स्टेट्स पर भी लगाये और इन्हें आप अपने व्हाट्सप्प डिपी भी लगा सकते हो और भगवान श्री राम की शायरी स्टेट्स इमेजेस को अपने दोस्तों को व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम भी शेयर कर सकते हैं उन्हें भी यह पोस्ट बहुत पसंद आयेगी |
रामायण से हमें यह सिक मिलती है कि हमें हमेशा सत्य के लिए लड़ना चाहिए और हम सभी को सत्य बोलना चाहिए और हमें अपने आदर्शो में रहना चाहिए और हम सभी को अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए है |
jai shree Ram shayari in hindi
सगा भाई नहीं है तो क्या हुआ
सगे भाई से बढकर है मेरे राम..!!
पता नहीं मुझे हक है या नहीं राम
पर मुझे अच्छा लगता है तुम्हारी फिकर करना राम..!!
बिना मतलब राम भक्तो के उंगली करना छोड़ दो वरना
किसी दिन मुफ्त इलाज कर दिया जायेगा..
नाचने का आनंद तो तभी आता है Jab
महफ़िल में मिल जाए राम का भजन..!
Jai shree Ram Shayari
||| साल तो राम हर साल बदलता है ||
पर इस साल राम खुद को बदलना है..!!
जिन के साथ सुकून मिलता है,
राम के साथ अक्सर वक़्त बहुत कम मिलता है !
वक़्त की तरह बदलना आदत नहीं राम भक्त की जब
भी मिलोगे अंदाज पुराना ही रहेगा राम भक्त का..!!
यकीन मानिए
राम सब कुछ बदल देते है!
सुख में जो नास्तिक बने फिरते है,
दुःख में उन्हें भगवान राम की याद आती है.!
जय श्री राम शायरी हिन्दी फोटो
बहुत कुछ छोड़ रखा है
आपके भरोसे है राम.!!
"परिस्थितीयां पक्ष में हो या विपक्ष में
राम भक्त मैदान नहीं छोडते"
जब तुम सबकुछ खो दोगे,
तब श्री राम तुम्हारे हिस्से में आएंगे,
Jai shree Ram shayari in hind
जीवन में क्या करना है,
यह हमे रामायण सिखाती है
Kripaa बनाए रखना अपनी श्री राम
आपके भरोसे बहुत सपने देखे है..!
हे राम, सारे दुःख दर्द
दिसम्बर में ही खत्म कर देना..
जनवरी से एक नई शुरुआत करनी है
मुझे नशा तो युद्ध का है,
हार जीत तो राम आप के हाथों में है.!
कहीं दिल ना लगाना श्री राम के सिवा
नहीं पड़ेगा तुझे आसू बहाना...!!
Jai shree Ram Shayari 2 line
Tuम्हारी असफ़लता में सबसे अच्छा Dost कोई है तो वो
भगवान श्री राम ही है
मन ke हारे हार है,
मन ke जीते जीत..
तु राम राम जप फिर कैसे होगी तेरी जीत
हमारी इच्छाओं से सुंदर
भगवान राम की योजनाएं होती है..!!
फिर कौन बिगाड़ सकता है
जब राम सहारा है.!!
जय श्री राम शायरी हिन्दी love 2 line
बिखर जाती है पूरी दुनिया जहां,
वहां राम भक्त आज भी खड़े है..!!
और अगर बात अगर विश्वास की है,
तो वह विश्वास है, श्री राम है..!!
कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा
राम शरण आने के बाद..!!
खो देने के बाद ही ग्यान होता है, कितना
कीमती था, संबंध, समय और व्यक्ति..!!
सुकून कहूं या प्यार सब
आप हो श्री राम..!!
जय श्री राम शायरी हिन्दी Attitude
राम मिले जहां
मेरा जहां है वहां
!! जय श्री राम !!
हे राम
कितनी खुश नुमा हो जाती है ज़िन्दगी जब,
मोहब्बत, दोस्त,और हमसफ़र एक ही इंसान हो.!!
श्री राम भक्त हूं जितनी
इज्ज़त दे सकता हूं
उतनी उतार भी सकता हूं
जय श्री राम शायरी दर्द भरी 2 line
हमें ना 🌛 की चाहत है
ना 🌟 की फरमाइश..
हर जन्म में मेरे दोस्त बनके मिले श्री राम बस यही है ख्वाहिश..!!
राम भक्त कम इसलिये बोलते है क्योंकि जब
राम भक्त बोलते है तो विवाद हो जाता है...!
आपने जिंदगी में आके मेरी
जिंदगी बदल दी श्री राम..!!
New सफर में चुपी को चुना है " मैने "
क्योंकि बिना गलती के राम
बहुत कुछ सुना है मैने ..!
राम कुछ पल की खुशियां देकर
रुलाया न करो
जो लोग किस्मत में नहीं उनसे
मिलाया न करो.!
ज़रा सा वक़्त क्या खराब हुआ राम
लोगों ने तो मुझे गरीब ही समझ लिया..!!
चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते है,
राम भक्तों के
अंदाज़ अलग हुआ करते है..!!
जय श्री राम शायरी हिन्दी 2 line
रोज आखे खुलते ही जिसकी
याद आए वो तुम हों राम.!!
जिसपे आंख बंद करके भरोसा कर सकू
वो राम है मेरे..!!
अधूरा सा लगता है हर वो दिन,
जिस दिन राम कि बात नहीं होती..!!
ज्यादा कुछ नहीं चाहिए राम
बस अगले जन्म में भी यहीं यार देना राम
सिता के बिना राम अधूरे
और
Aap के बिना हम अधूरे
जय श्री राम शायरी Love
तबाह कर दी जायेगी
वो हस्ती,
जो श्री राम के खिलाफ होगी..!!
ना पेशी होगी,
न गवाह होगा,
अब जो भी राम भक्त से उलझेगा बस सीधा तबाह होगा...!!
जिंदगी भले ही झंड हो लेकिन
जब श्री राम साथ मैं हो तो मेहनत
नहीं रुकनी चाहिए...!!
0 टिप्पणियाँ